Noida News : लोगों के करोड़ों रुपया डकारने वाले बिल्डर ने की आत्महत्या

Mar 4, 2024 - 11:05
Noida News : लोगों के करोड़ों रुपया डकारने वाले बिल्डर ने की आत्महत्या
बिल्डर ने की आत्महत्या


Noida News : लोगों की करोड़ों रुपए की रकम हड़पने  वाले एक बिल्डर ने आज मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसके खिलाफ विभिन्न थानो मे कई मुकदमे दर्ज थे। कुछ समय पूर्व बिल्डर जेल से छूटकर जमानत पर आया था।

Noida News : 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर 93 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले पवन भड़ाना (48 वर्ष) ने आज सुबह को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसके परिजनों ने उसे फंदे से उतार कर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मृतक के परिजनों से आत्महत्या के कारण जानने का प्रयास कर रही है। पवन भड़ाना  द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पाकर उनके परिचित, और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि पवन भड़ाना के खिलाफ पूर्व में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे हैं। वह पूर्व में जेल गए थे। जमानत पर छूटने के बाद वह मौजूदा समय में सेक्टर 93 स्थित सोसाइटी में रह रहे थे। बिल्डर द्वारा आत्महत्या करने से उन लोगों की परेशानियां बढ़ गई है जिनका उक्त बिल्डर पर करोड़ों रुपया बकाया था।