Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 42 में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ की दाल से लटका हुआ आज सुबह को मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 42 के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ की डाल से लटका है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों की सहायता और सोशल मीडिया की सहायता से पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। वहीं आसपास इकट्ठे लोगों का मानना है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।