Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को सुविधा मुहैया कराएगी बर्ड ग्रुप कंपनी 

Apr 13, 2024 - 13:14
Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को सुविधा मुहैया कराएगी बर्ड ग्रुप कंपनी 
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Google Image)
Noida News :  नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरने और लैंडिंग करने के दौरान यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए बर्ड ग्रुप कंपनी से करार किया गया है। कंपनी टर्मिनल बिल्डिंग से हवाई जहाज तक यात्रियों का सामान पहुंचाने, रैंप की सुविधा, चेकिंग, ट्राली बैग व व्हीलचेयर सुविधाएं प्रदान करेगी। इसमें नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा। भारतीय कंपनी बर्ड ग्रुप देश में 21 एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग की सुविधा प्रदान कर रही है।
Noida News :
नोएडा एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने बताया कि एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यात्रियों को अलग अनुभव प्रदान होगा। वहीं, बर्ड ग्रुप के कार्यकारी निदेशक गौरव भाटिया का कहना है कि नई प्रक्रियाओं और प्रौद्योगिकियों को पेश करके सेवा प्रदान की जाएगी। एक रनवे और एक टर्मिनल एयरपोर्ट के पहले चरण में प्रतिवर्ष 12 मिलियन यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी। सभी चार विकास चरणों के पूरा होने पर नोएडा एयरपोर्ट प्रतिवर्ष 70 मिलियन यात्रियों को सेवा प्रदान करने में सक्षम होगा।