Noida News : बेरोजगारी से तंग युवक ने की आत्महत्या

Jul 16, 2025 - 14:14
Noida News : बेरोजगारी से तंग युवक ने की आत्महत्या

Noida News : थाना फेस- 2 क्षेत्र के नया गांव में रहने वाले एक 38 वर्षीय युवक ने बीती रात को बेरोजगारी से तंग होकर अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वह मूल रूप से जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।

Police Station Phase 2 Noida News : थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मूल रूप से जनपद देवरिया के रहने वाले रामप्रवेश उम्र 38 वर्ष नोएडा के नया गांव में रहते थे। उन्होंने बताया कि वह कुछ दिनों से वह बेरोजगार थे ,तथा नौकरी पर नहीं जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रामप्रवेश ने मंगलवार की देर रात को अपने घर पर पंखे से ठंडा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।