Noida News : कुनाल हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को किया सम्मानित

May 9, 2024 - 18:55
Noida News : कुनाल हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को किया सम्मानित

Noida News : ग्रेटर नोएडा में रेस्टोरेंट संचालक कृष्ण कुमार शर्मा के 14 वर्षीय बेटे कुनाल शर्मा का अपहरण कर हत्या करने के मामले को लेकर नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय विभिन्न सामाजिक संगठनों में भारी रोष व्याप्त था। अब गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस ने इस हत्याकांड के सभी पहलू से पर्दा उठा दिया है। अल्प समय में हत्यारोपियों को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की टीम द्वारा पकड़े जाने पर जनपद वासियों ने पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया है।

कुणाल शर्मा हत्याकांड का खुलासा होने पर आज ब्राह्मण समाज महासंघ, अखिल भारतीय वैदिक ब्राह्मण महासंघ, जनशक्ति सेवा समिति, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, प्रजापति समाज, महिला शक्ति सहित अन्य संस्थाओं ने एक साथ मिलकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनकी तथा पूरी टीम को आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। इस दौरान समाजसेवियों ने कहा कि इतने कम समय में अपराधियों के खिलाफ किया गया कार्य सराहनीय है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह व उनकी टीम को कुनाल शर्मा हत्याकाण्ड को कम समय में सुलझाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविकांत मिश्रा, मनीष शर्मा, गिरीश मिश्रा, नरेंद्र चोपड़ा, शिवलाल सिंह, अजय बटला, प्रवीण भारद्वाज, संजय जैन, अमित अग्रवाल, सुरेश कुमार प्रजापति, अशोक चौहान, समां चौधरी, गीता, गीता वर्मा, गुड़िया, मुस्तफा खान, ललित कुमार प्रजापति, राहुल कुमार प्रजापति, दुर्गा, के के मिश्रा, लोकेश त्रिपाठी, अरुण मिश्रा, राजेश शुक्ला, प्रभाकर झा, रामनारायण पाण्डेय, फूल सिंह यादव, विक्रम सेठी, राघव बंसल, अमित पोरवाल  सहित अन्य लोग शामिल रहें।

 बता दें कि ग्रेटर नोएडा में रेस्टोरेंट संचालक के के शर्मा के 14 वर्षीय बेटे कुनाल शर्मा का अपहरण कर हत्या के मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि हिट वेब सीरीज देखकर कुनाल की हत्या की योजना आरोपियों ने बनाई। जिसे अंजाम भी दे दिया। योजना की सूत्र-धार एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाली एक युवती रही। जो तीनों में से एक की खास दोस्त बताई जा रही है।
गुरूवार को पुलिस उपायुक्त कार्यालय ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार ने बताया कि थाना बीटा-दो क्षेत्र में ढाबा चलाने वाले कृष्ण कुमार शर्मा का 14 वर्षीय बेटा कुनाल एक मई को लापता हो गया था। उन्होंने बताया कि सर्विलांस विधि, सीसीटीवी कैमरे आदि की सहायता से पुलिस मामले की जांच कर रही थी। सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन के बाद पाया गया कि किशोर एक लड़की के साथ गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में देर रात को एक मुठभेड़ के दौरान डाढ़ा गांव निवासी कुनाल भाटी, अगौता बुलंदशहर निवासी हिमांशु चौधरी और मनोज को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो पता चला कि हिट वेब सीरीज देखकर हत्या की योजना बनाई थी। उन्होंने बताया कि कार में कुनाल को बैठाकर ले जाने वाली युवती तन्वी हिमांशु की दोस्त है। वह गुरुग्राम से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। उसने हिट वेब सीरीज के तर्ज पर हत्या की योजना तैयार कराई। जिसे तीनों ने अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि कुनाल शर्मा का मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

वहीं इस हत्याकांड को सुलझाने में थाना बीटा-दो से हटाए गए निरीक्षक मुनेद्र सिंह लाइन हाजिर होने के बावजूद भी लग रहे। उन्होंने अवसादित होने की बजाए घटना के खुलासे को प्राथमिकता दी। आज जब चारों आरोपी गिरफ्तार होकर प्रेस वार्ता के दौरान प्रस्तुत किए गए तो, मुनेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौजूद थे। अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार ने बताया कि मुनेंद्र ने टीम भावना के साथ काम किया तथा इस घटना के अनावरण में उनकी अहम भूमिका रही।