Noida News : 70 करोड़ के धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों को मिली जमानत, निरीक्षक निलंबित

Sep 13, 2024 - 13:19
Noida News : 70 करोड़ के धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों को मिली जमानत, निरीक्षक निलंबित
Symbolic image

Noida News : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ो लोगों से 70 करोड़ की ठगी करने के मामले में यूपी एसटीएफ द्वारा गाजियाबाद से चार दिन पूर्व गिरफ्तार बदमाश रविंद्र उर्फ़ नवाब तथा विनोद कुमार धाम की कोर्ट से जमानत मिलने के बाद धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के मामले में विवेचना ठीक से न करने पर एक पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की जमानत कोर्ट से हो गई है। 

Noida News : 

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस ने 70 करोड रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। इस मामले की विवेचना निरीक्षक दीपचंद दीक्षित द्वारा की जा रही थी। उन्होंने विवेचना मे लापरवाही की तथा ठीक से साक्ष्य संकलन नहीं किया जिसकी वजह से अभियुक्त की न्यायालय से जमानत हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के दौरान निरीक्षक की लापरवाही सामने आई है। उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ भी प्रारंभिक जांच शुरू की गई है।

 अधिकारियों ने बताया- विनोद कुमार और रविंदर लोगों को शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर निवेश कराते हैं। जब ज्यादा पैसा जमा हो जाता है तो कंपनी बंद कर भाग जाते हैं। फिर दूसरी जगह नई कंपनी खोलकर यही काम करते हैं। इन्होंने कल्प वृक्ष ट्रेडिंग मास्टर टेक्नोलॉजी प्रालि नाम से नोएडा के सेक्टर-63, हाट सिक्योरिटी लिमिटेड व आयुर्वेद इंडिया लिमिटेड नाम से गाजियाबाद में ट्रेडिंग फर्म खोली थीं। यहां इन्होंने लोगों से करोड़ों रुपए इन्वेस्ट कराए। इसके बाद फरार हो गए