Noida News : कैब चालक से मारपीट कर लूट करने के मामले में दरोगा गिरफ्तार पुलिस आयुक्त ने किया नौकरी से बर्खास्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी निलंबित, पुलिस उपायुक्त को पद से हटाया

Aug 7, 2024 - 23:44
Noida News : कैब चालक से मारपीट कर लूट करने के मामले में दरोगा गिरफ्तार पुलिस आयुक्त ने किया नौकरी से बर्खास्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी निलंबित, पुलिस उपायुक्त को पद से हटाया
Police Commissioner Gautam Buddha Nagar

Noida News : कैब चालक के साथ मारपीट कर 7 हजार रुपए लूटने के मामले में पुलिस आयुक्त ने सख्त कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल उपनिरीक्षक और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उप निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त किया गया है, जबकि थाना प्रभारी ,चौकी प्रभारी तथा एक दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। पुलिस आयुक्त ने डीसीपी सेंट्रल जोन श्रीमती सुनिति को उनके पद से हटाते हुए उनकी जगह शक्ति मोहन अवस्थी को डीसीपी सेंट्रल नोएडा के पद पर नियुक्त किया है।

Noida News

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 7 अगस्त को थाना बिसरख क्षेत्र में एक प्रकरण संज्ञान में आया। जिसमें प्रशिक्षणाधीन उपनिरीक्षक अमित मिश्रा और उसके दो साथियों अभिनव और आशीष ने एक कैब चालक के साथ मारपीट कर उससे 7 हजार रुपए छीन लिया था। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल दो गाड़ियों एक स्कॉर्पियो और हुंडई वेन्यू को पुलिस ने सीज किया है। तथा उप निरीक्षक अमित मिश्रा और उसके साथियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके दो साथियों अभिनव और आशीष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में रवाना की गई है।

उन्होंने बताया कि घटना का संज्ञान होने के बावजूद भी दो दिन तक कार्रवाई न करने और उच्चाधिकारियो से घटना को छुपाने पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्रीमती सुनिती को पद से विमुक्त करते हुए शक्ति मोहन अवस्थी को डीसीपी सेंट्रल नोएडा के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ,गौर सिटी के चौकी प्रभारी रमेश चंद्र तथा उपनिरीक्षक मोहित को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणाधीन उपनिरीक्षक अमित मिश्रा को उपनिरीक्षक अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड एवं अपील नियमावली 1991 के नियम 8(2) बी के अंतर्गत सेवा से बर्खास्त किया गया है। पुलिस आयुक्त के इस कड़े रूख से यहां तैनात लापरवाह पुलिस कर्मियों में दहशत व्याप्त है।

Noida News

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को थाना बिसरख का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। थाना ईकोटेक -3 में तैनात कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को प्रभारी निरीक्षक सूरजपुर तथा पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक अनिल पांडे को पुलिस लाइन से थाना ईकोटेक -3 का प्रभारी बनाया गया है। यह जानकारी पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने दी।