Noida News : सार्थक हुआ सांसद डा. महेश शर्मा का प्रयास, डीपीआर को मिली मंजूरी

Feb 6, 2024 - 13:22
Noida News : सार्थक हुआ सांसद डा. महेश शर्मा का प्रयास, डीपीआर को मिली मंजूरी
आवासन एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से से मुलाकात करते सांसद डा. महेश शर्मा

 Noida News : गौतम बुध नगर के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा द्वारा ग्रेनो वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना के लिए किया जा रहा प्रयास अब सार्थक हो गया है। आवासन एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ग्रेनो वेस्ट में मेट्रो के कार्य को शुरू करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी है।

 Noida News : गौतम बुध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने बताया कि ग्रेनो वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना के लंबित विषय पर उन्होंने  21 दिसंबर 2023 को आवासन एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर एक पत्र प्रेषित किया था।

 Noida News : इस दौरान सांसद ने मंत्री को बताया कि गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगभग तीन लाख से ज्यादा लोग अपने फ्लैटों एवं कॉलोनियों में निवास कर रहे हैं। जिसमें अधिकांशतः मध्यम वर्ग एवं नौकरी पेशे से जुड़े हुए हैं। जिन्हें अपनी आजिविका के लिए नोएडा, दिल्ली एवं गुरुग्राम प्रतिदिन आना-जाना पड़ता है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अभी कोई भी पब्लिक परिवहन की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने अनुरोध किया कि जल्द से जल्द ग्रेनो वेस्ट में मेट्रो के कार्य को शुरू किया जाए। सांसद द्वारा उक्त समस्याएं सुनने के बाद मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस विषय पर एनएमआरसी व डीएमआरसी की संयुक्त बैठक कर डीपीआर को मंजूरी देने के संबंध में आश्वासन दिया था, जो अब सार्थक हो गया है।