Noida News : सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा ’अंतरिम बजट’ से देश को मिलेगी नयी दिशा

Feb 5, 2024 - 18:20
Noida News : सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा ’अंतरिम बजट’ से देश को मिलेगी नयी दिशा
अंतरिम बजट पर चर्चा करते सांसद डॉ महेश शर्मा

 Noida News : देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने कहा कि यह देश को नयी दिशा देने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की तरफ से देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट है।

 Noida News : नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैलाश सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बजट की सभी पहलुओं पर चर्चा करते हुए उसकी खासियतें गिनाईं। उन्होंने कहा कि 2024-25 का बजट एक लोक कल्याणकारी बजट है। उन्होंने कहा कि यह बजट पिछले वर्ष के आधार पर बनाया गया है, जो मोदी सरकार के सबका साथ, सबका विकास के आदर्श वाक्य के अनुरूप, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी (जीवाईएएन) को शामिल करता है। इस बजट में भारत के जी-20 की अध्यक्षता के वर्ष के दौरान मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की रेखांकित किया गया। जिसमें प्रकृति, आधुनिक आधारभूत संरचना एवं सभी के लिए समान अवसरों के साथ समृद्ध भारत के दृष्टिकोण को प्राप्त करते हुए, भारत को दुनिया भर में विश्वगुरु के रूप में पेश किया गया। 

 Noida News : पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में में सांसद ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर मजबूत बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है। इस प्रयास का एक उल्लेखनीय उदाहरण हवाई अड्डों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि है, जो अब 149 तक पहुंच गई है। इसके अलावा, बजट में नमो इंडिया के तत्वावधान में शहरी परिवर्तन के प्रमुख इंजन के रूप में मेट्रो रेल की कल्पना की गई है, जबकि लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार और लॉजिस्टिक्स की लागत को कम करने के लिए प्रधानमंत्री-गति शक्ति के अंतर्गत तीन प्रमुख रेलवे कॉरिडोर भी प्रस्तावित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पर काफी जोर दिया है, जिसे सामाजिक स्वायत्तता, वित्तीय समावेशन और महिलाओं के अधिक राजनीतिक प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने के उपायों से मदद मिली है। इस प्रकार, अंतरिम बजट में लखपति दीदी का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया है। बेहतर पोषण वितरण, प्रारंभिक बचपन में देखभाल और विकास के लिए सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 में और तेजी लाई जाएगी।

 Noida News : इसके अलावा, आयुष्मान भारत का लाभ अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए, इस योजना को सभी आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों तक बढ़ाया जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में डा. महेश शर्मा ने कहा कि अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा सूर्योदय योजना की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत प्रति माह 300 यूनिट निशुल्क बिजली प्राप्ति के लक्ष्य हेतु 1 करोड़ घरों को छत आधारित सोलर पैनल प्रदान किए जाएंगे। इससे प्रति वर्ष प्रत्येक घर को 12 से 18 हजार की बचत होगी। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के नोएडा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, गिरजा सिंह सहित अन्य मौजूद रहें।