Noida News : ग्रेनो वेस्ट की गौर सिटी-2 में बंद फ्लैट में लगी आग, लोगों में मची अफरातफरी

Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित गौर सिटी-2 सोसाइटी के एवन्यू 16 के दो फ्लैटों में आज भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस आगजनी में लाखों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया है
Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी-2 सोसाइटी के एवन्यू 16 के दो फ्लैटों में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और निकल रहे धुएं को देखकर सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी उसकी लपटों के चपेट में तीसरे फ्लोर का फ्लैट भी आ गया। आग की सूचना पर फौरन दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से घर का सारा सामान जल कर खाक हो गया है।
Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गौर सिटी-2 के 16 एवेन्यू स्थित दूसरी मंजिल पर राहुल पंडित का फ्लैट है। वह अपने परिवार सहित घूमने के लिए बाहर गए हैं। आज सुबह को अज्ञात कारण से उनके फ्लैट मे आग लग गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर उसमें प्रवेश किया तथा आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते आसपास स्थित कुछ और फ्लैटों को भी नुकसान हुआ है। इस घटना के चलते सोसाइटी में रहने वाले लोगों में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
Noida News : एफएसओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच दमकल विभाग कर रहा है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग सेकंड फ्लोर से थर्ड फ्लोर की तरफ फैल गई थी। उसे भी बुझा लिया गया है।