Greater Noida News : विभिन्न जगहों पर ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई।
Thana Dankaur News : थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पति से हुए विवाद के बाद रितु 30 वर्ष ने रविवार को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर उसका पति से विवाद हो गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दनकौर रेलवे स्टेशन के पास रविवार को विशाल सिंह (22 वर्ष) नामक छात्र ट्रेन की चपेट में आ गया। वह जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाला था। वह एक कालेज से बी-टेक की पढ़ाई कर रहा था। उन्होंने बताया कि यह घटना स्तौली मंदिर के पास हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि दनकौर रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय एक अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।