NOIDA NEWS : होली पर स्कूटी सवार युवतियों का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल

Mar 27, 2024 - 11:46
NOIDA NEWS : होली पर स्कूटी सवार युवतियों का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल
स्कूटी सवार युवतियों का स्टंट करते वीडियो वायरल

                        पुलिस ने स्कूटी के नंबर के आधार पर किया 33 हजार का चालान

 NOIDA NEWS : होली के दौरान स्कूटी पर स्टंट करती युवतियों के दो वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए हैं। दोनों वीडियो नोएडा के अलग-अलग जगहों का बताया जा रहा है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए स्कूटी के नंबर के आधार पर 33 हजार रुपये का चालान कर दिया है। दोनों वीडियो एक ही इंस्टग्राम अकाउंट  से पोस्ट किए गए है। दोनों वीडियो में स्टंट करने वाली युवती और युवक एक ही बताए जा रहे हैं।

 NOIDA NEWS : सोशल मीडिया पर वायरल 38 सेकेंड के पहले वीडियो में दो लड़कियां ‘मोहे रंग लगा दे रे’ गाने पर चलती स्टूटी में वीडियो के माध्यम से अश्लीलता फैलाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में एक युवक स्कूटी चलाता दिख रहा है वहीं पीछे बैठी लड़कियां रील्स बना रही है। दोनों आपत्तिजनक तरीके से एक दूसरे को रंग लगा रही हैं। तीनों बिना हेलमेट दिखाई दे रहे हैं। आसपास से लोग गुजरते हुए वीडियो में दिख रहे हैं।  सेक्टर-113 पुलिस ने इस वीडियो में दिखाई दे रहे तीनों रील प्रेमियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, और तीनों की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुट गई है। 13 सेकेंड का एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक युवती स्कूटी के पीछे खड़े होकर स्कूटी चालक युवक को रंग लगा रही है।

NOIDA NEWS : जिसके बाद वो अचानक स्कूटी से गिर जाती है। गनीमत रही कि युवती को ज्यादा चोट नहीं लगी। दोनों वीडियो में यूजर ने कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को टैग कर स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।  

 NOIDA NEWS : डीसीपी नोएडा जोन विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि स्कूटी सवार युवतियों की इस हरकत पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान किया और इसके साथ ही उनके खिलाफ थाना सेक्टर-113 पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों वायरल वीडियो को 200 से अधिक लोगों ने साझा किया है।