Jewar News : कृषि कल्याण  केंद्र से कीमती सामान चोरी

Oct 24, 2024 - 09:37
Jewar News : कृषि कल्याण  केंद्र से कीमती सामान चोरी
Google Image
Jewar News : थाना जेवर क्षेत्र में स्थित कृषि कल्याण केंद्र कार्यालय से अज्ञात बदमाशों ने मशीन ,प्रिंटर, लैपटॉप, चार्जर सहित भारी संख्या में सामान चोरी कर लिया है।
Jewar News :
 थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को सचिन कुमार पुत्र मनीराम ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जेवर स्थित कृषि कल्याण केंद्र कार्यालय में कार्यरत है। पीड़ित के अनुसार उनके ऑफिस से अज्ञात बदमाशों ने एक  मशीन, सैमसंग का प्रिंटर, मंत्रा डिवाइस, लैपटॉप व चार्जर,  कंप्यूटर,  कांटा ,वाई-फाई आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।