Greater Noida News : रिलायंस स्टोर पर काम करने वाले दो लोगों ने किया गवन, मुकदमा दर्ज

Aug 13, 2024 - 10:41
Greater Noida News : रिलायंस स्टोर पर काम करने वाले दो लोगों ने किया गवन, मुकदमा दर्ज
google image
Greater Noida News : थाना बीटा- दो में रिलायंस स्मार्ट स्टोर के मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके यहा पर काम करने वाले दो लोगों ने अमानत में खयानत करके 50 हजार रुपए नगद और करीब 68 हजार रुपए के आभूषण गवन कर लिया।
Greater Noida News :
 थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित रिलायंस स्मार्ट स्टोर के मैनेजर पवन आसनानी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके यहां काम करने वाले दयाल राम को 4 लाख रुपए बैंक में जमा करने के लिए देकर भेजा गया था। उन्होंने अमानत में खयानत करके 50 हजार रुपए जमा नहीं किया तथा रकम को हड़प ली। आरोपी स्टोर पर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि एक अन्य मामले में उनके यहां नौकरी करने वाले महेंद्र ने 68 हजार रुपए का आभूषण का गवन कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।