Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ज्यू- 2 सेक्टर के सी- ब्लॉक में रहने वाले एक व्यक्ति की तीन वर्षीय मासूम बच्ची को लावारिस कुत्तों ने काट लिया। घटना उस समय हुई जब बच्ची पार्क में खेल रही थी। इस घटना के चलते सेक्टर वीडियो में भारी आक्रोश है।
Greater Noida News :
सेक्टर के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कर्मवीर सिंह भाटी ने बताया कि सेक्टर ज्यू- 2 के सी- ब्लॉक निवासी पवन शर्मा की 3 साल की बेटी अमूल पार्क में खेल रही थी। पार्क में तीन लावारिस कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्ची के शरीर पर कई जगह काट खाया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्य अलग अधिकारी से की है। उन्होंने कहा कि सेक्टर में लावारिस कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आए दिन सड़क पर चलने वाले वाहन चालको और बुजुर्गों के ऊपर लावारिस कुत्ते हमला कर रहे हैं। सेक्टर के लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से लावारिस कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।