Greater Noida News : जिले के औद्योगिक विकास में उद्यमियों का बहुत बड़ा योगदान: मनीष कुमार वर्मा
Greater Noida News : जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को उद्योग बंधु समिति की बैठक डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई।
Greater Noida News:
उद्योग बंधु समिति की बैठक में आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर के चेयरमैन राकेश बंसल ने कई मुद्दे उठाए। जिनमंे प्रमुख हवेलियां नाले की मानसून से पहले सफाई, साइट बी के दोनों हिस्सों को जोड़ने वाले नए पुल का निर्माण, ईएसआईसी चिकित्सालय, इकोटेक 2 एक्सटेंशन का वैकल्पिक मार्ग, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा बगैर जल आपूर्ति के जल उपभोग बिल, कूड़े कचरे का निरंतर डिस्पोजल, साइट 5 के पार्क का अतिक्रमण, आईजीएल द्वारा कनेक्शन में देरी आदि महत्वपूर्ण समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया। बैठक के दौरान राकेश बंसल ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के चलते देरी हुई सभी लंबित कामों को पुनः शुरू कराया जाए, जिससे जिले की विकास की गति बनी रहे।
उद्यमियों की समस्याएं सुनने के आद डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के औद्योगिक विकास में उद्यमियों का बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए उद्यमी प्रतिनिधियों के द्वारा उद्योग से जुड़ी हुई जो समस्या आज उद्योग बंधु की बैठक में रखी गई हैं। संबंधित विभाग के अधिकारी अभियान चलाकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करें। उन्होंने प्रदेश सरकार के द्वारा जनपद के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से उद्यमियों के लिए संचालित सभी योजनाओं का लाभ शासन की मंशा के अनुरूप उद्यमी बंधु तक प्रमुखता के साथ पहुंचाए जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान डीएम ने उद्यमियों से कहा कि उनके द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर उद्योग बंधु की बैठक का इंतजार न किया जाए। वह समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी एवं जिला प्रशासन को तत्काल जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं, ताकि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जा सके। उद्योग बंधु की बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, सहायक आयुक्त स्टांप द्वितीय शशि भानु मिश्र, जिला अभिहित अधिकारी अर्चना धीरान,आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर के चेयरमैन राकेश बंसल, अमित शर्मा, महेश त्यागी, चंचल कुमार, वैभव मंगला सहित अन्य उपस्थित रहें
।