Greater Noida News : जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन ने न्यायमूर्ति प्रशासनिक जज का किया स्वागत

Greater Noida News : जनपद न्यायालय परिसर गौतमबुद्ध नगर के प्रशासनिक जज न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ उत्तर प्रदेश का स्वागत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी व सचिव अजीत नागर द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इस मौके पर न्यायमूर्ति व जिला जज मलखान सिंह की उपस्थिति में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी द्वारा अधिवक्ता व वादकारियों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उक्त सभी बिंदुओं के शीघ्र समाधान के लिए न्यायमूर्ति द्वारा भरोसा दिया गया और पुनः जल्द ही बार सभागार में आने के लिए आश्वस्त किया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने बताया कि उन्होंने प्रशासनिक जज से मुख्य रूप से निम्न मांग की। जिनमें मुख्य रूप से चैंबर्स के लिए आरक्षित भूमि पर बहुमंजिला इमारत के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से धन आवंटित करने के लिए सहयोग, न्यायालय में रिक्त न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति के लिए निवेदन, न्यायालय परिसर में कमर्शियल कोर्ट तथा लारा कोर्ट की स्थापना, महिला अधिवक्ताओं के लिए क्रेच व महिला बार रूम, न्यायालय परिसर में उचित विद्युत प्रकाश की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था के लिए 25-25 लीटर के दो आरओ प्लांट, शौचालय का निर्माण, मल्टी लेवल पार्किंग, न्यायालय के ऊपरी मंजिलों पर जाने के लिए लिफ्ट एवं सीढियों का निर्माण, परिवार न्यायालय का नए भवन में स्थानांतरण, न्यायालय में संतुतित न्यायिक अधिकारी के लिए न्यायालय कक्ष का निर्माण एवं रिक्त न्यायालय के लिए न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति सहित अन्य मांग की गई है।
इसके साथ ही ऐसे सम्मानित न्यायिक अधिकारियों जो जुडिशरी की तैयारी करने वाले अधिवक्ताओं को अध्यापन कराने में रुचि रखते हैं उनको अध्यापन के लिए अनुमति प्रदान करने, न्यायालय कक्षों का माननीय उच्च न्यायालय की तर्ज पर डिजिलाइजेशन, न्यायालय कक्ष में अधिवक्ताओं को बैठने के लिए कुर्सी एवं बरामदे में लगे ऐसी के आउटडोर को बाहर स्थापित किया जाना, विशेष न्यायालय एवं एनआई एक्ट के न्यायालय तक जाने के लिए सुगम रास्ता, गौतमबुद्ध नगर न्यायालय में मेरठ की तर्ज पर मान्य उच्च न्यायालय में नई केस की फीलिंग करने की सुविधा आदि की मांग शामिल है।
इस मौके पर जगदीश भाटी, चरण सिंह भाटी, रवि दत्त कौशिक, अजीत भाटी, ठाकुर शीशपाल, श्याम सिंह भाटी,कृष्ण भाटी, गजराज नागर, सुरेंद्र बेसोया, नीरज भाटी, रिंकू यादव, सचिन भाटी, प्रिंस भाटी, आदेश बंसल, विशाल नागर, अजीत नागर सहित सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।