Greater Noida News : बी-टेक के छात्र के साथ हुई मुठभेड़ के मामले में तत्कालीन कोतवाल समेत 12 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Apr 9, 2025 - 12:25
Greater Noida News : बी-टेक के छात्र के साथ हुई मुठभेड़ के मामले में तत्कालीन कोतवाल समेत 12 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Google Image

Greater Noida News : थाना जेवर क्षेत्र में करीब 3 साल पहले एक बी-टेक के छात्र से हुई कथित पुलिस मुठभेड़ के मामले में कोर्ट के आदेश पर जेवर थाने के तत्कालीन प्रभारी अंजनी कुमार समेत 12 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में फरवरी माह में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की न्यायालय ने रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया था। जेवर पुलिस ने बीती रात को मुकदमा दर्ज किया है।

  जनपद मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में रांची बांगर के कदंब विहार निवासी तरुण गौतम ने आरोप लगाया है कि 4 सितंबर 2022 की रात करीब 9:45 बजे उनके घर पर बिना नंबर की दो गाड़िया आकर रुकी, जिसमें सिविल ड्रेस में 10 -12 लोगों सवार थे। इन लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और जबरन घर में घुसकर तोड़फोड़ की। इन लोगों ने 22 हजार रुपए नागद जप्त कर लिया, और उनके बेटे सोमेश गौतम के बारे में पूछा। जब उन्होंने बताया कि बेटा दिल्ली में कोचिंग कर रहा है तब भी विश्वास ना करते हुए घर की तलाशी ली गई। इसके बाद उन्हें जबरन गाड़ी में डालकर अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। जहां उनकी पिटाई की गई। अगले दिन सुबह उन्हें उनके बेटे के पास दिल्ली ले जाया गया।

Greater Noida News : उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके बेटे से सोमेश को पड़कर थाना जेवर ले आई तथा झूठा अपराध कबूल करवाने के लिए दबाव बनाया। इसके बाद सोमेश को कथित रूप से फर्जी मुठभेड़ में घायल किया गया। उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर गोली मारी गई जो उनके पैर में लगी। तरुण का यह भी आरोप है कि जिस बाइक को सुमित से बरामद दिखाया गया वह बाद में एक अन्य आरोपी से बरामद दिखाकर अलग मुकदमे में इस्तेमाल की गई। उन्होने कई बार पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत पत्र भेजा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित के अनुसार 10 जून वर्ष 2024 को जब वह दोबारा रिपोर्ट दर्ज करने थाना जेवर पहुंचे तो उन्हे भगा दिया गया। तरुण गौतम ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके बेटे को छोड़ने के लिए एक लाख रुपए मांगा था। पुलिस ने उसके ऊपर एक के बाद एक पांच फर्जी मुकदमा लगाया।

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर बीती रात को इस मामले में तत्कालीन कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार, उप निरीक्षक राकेश बाबू, उपनिरीक्षक अनिरुद्ध यादव, उप निरीक्षक शरद यादव, उप निरीक्षक चंद वीर ,उप निरीक्षक सनी कुमार ,उप निरीक्षक नीलकांत, कांस्टेबल रोहित कुमार ,कांस्टेबल भूरी सिंह, कांस्टेबल जयप्रकाश, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल छित्तर सिंह आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने इस मामले में आईपीसी की धारा 452, 504, 506, 323, 427,395 ,342, 307,195,219 व 34 आदि के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।