Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चार कर्मचारी सेवानिवृत्त, एसीईओ ने दी विदाई

Jan 1, 2025 - 13:00
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चार कर्मचारी सेवानिवृत्त, एसीईओ ने दी विदाई

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चार स्टाफ सेवानिवृत हो गए। सेवानिवृत होने वालों में वरिष्ठ प्रबंधक सिविल आरए गौतम, सहायक प्रबंधक सिस्टम संतोष कुमार, नियोजन विभाग में ड्राफ्टमैन संजय श्रीवास्तव और वाहन चालक सुरेंद्र दत्त शर्मा शामिल हैं।

साथ ही उद्यान विभाग में तैनात मुकेश कुमार को पदोन्नति के साथ ही नोएडा प्राधिकरण में सहायक निदेशक उद्यान के पद पर स्थानान्तरण किया गया है।

प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में इन सभी के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, ओएसडी अभिषेक पाठक, जीएम प्लानिंग लीनू सहगल, जीएम आरके देव और जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सेवानिवृत्त होने वाले प्राधिकरण कर्मियों को शाल और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने सेवानिवृत हुए प्राधिकरण कर्मियों की सेवाओं की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।