Ghaziabad News : नहर में मिला युवक का शव

Ghaziabad News : लोनी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को बंथला नहर में एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव नहर से निकाल कर शिनाख्त कराने के प्रयास किए। मृतक की शिनाख्त शकलपुरा निवासी प्रवीण के रूप में हुई। मृतक शराब पीने का आदी था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Police Station Loni Ghaziabad News : लोनी थाना क्षेत्र के शकलपुरा गांव के सामने राहगीरों ने मंगलवार दोपहर बंथला नहर में युवक का शव पड़ा देख मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव काे नहर से निकाला। मृतक की शिनाख्त 36 वर्षीय प्रवीण निवासी शकलपुरा के रूप में परिजनों ने की। उसके पिता सतवीर ने पुलिस को बताया कि पुत्र शराब पीने का आदी था। वह रविवार शाम को शराब पीने के बाद घर से निकल गया था। घर न पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। मंगलवार दोपहर बंथला नहर में युवक का शव मिलने की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि प्रवीन के चेहरे पर सामान्य चोट के निशान मिले है। शरीर पर अन्य कहीं चोट के निशान नहीं मिले है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।