Greater Noida Breaking News : कासना थाने में लगी आग, थाना प्रभारी कक्ष और 90 वाहन जले

Apr 10, 2024 - 09:14
Greater Noida Breaking News : कासना थाने में लगी आग, थाना प्रभारी कक्ष और 90 वाहन जले
Fire accident in GreaterNoida

Greater Noida News: गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना कसना में बीती रातको आग लग गई। आग वहां से 10 मीटर दूर लगे ट्रांसफार्मर में लगी। धमाके के साथ ट्रांसफार्मर फट गया तथा आग ने थाने को अपने चपेट में ले लिया। इस घटना में दो पहिया और चार पहिया सहित करीब 90 वाहन जल गए हैं। यह सभी वहां विभिन्न मुकदमों के चलते पकड़े गए थे तथा थाना परिसर में खड़े थे। थाना प्रभारी का कक्ष भी आग की चपेट में आने से पूरी तरह से जल गया है। मौके पर पहुंची तमकाल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। इस घटना के चलते थाने में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। इस आग में विभिन्न मुकदमों से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज चलने की भी चर्चा है।

Greater Noida News :

 अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना कासना के पास एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है। मंगलवार की रात को बिजली के ट्रांसफार्मर में अज्ञात कारण से आग लग गई। इसी बीच ट्रांसफार्मर फट गया तथा आग ने थानाध्यक्ष के आफिस और थाना परिसर को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में थाने में खड़े दुपहिया वाहन चार पहिया वाहन सहित करीब 90 वाहनों में आग लग गई ,जो जलकर पूरी तरह से खाक हो गए है।

 उन्होंने बताया कि थाना वन विभाग की जमीन पर बना है। यहां पर इंसुलेटेड फाइबर पैनल की मटेरियल से थाना प्रभारी का कक्ष बनाया गया था। आग मने थाना प्रभारी के कक्ष को अपनी चपेट में ले लिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी के कमरे में मौजूद सरकारी रिकॉर्ड को बाहर निकला। कुछ का दस्तावेज जल गए हैं। पुलिस विभाग में चर्चा है कि कई मुकदमों से संबंधित दस्तावेज जल गए हैं, जिससे उनकी जांच प्रभावित हो सकती है। थाने में लगी आग के चलते काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। जहां पर थाना है वहां पर आसपास में घनी आबादी है। वहां के लोग भी काफी देर तक परेशान रहे।

 मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।