Up News : यूपी और बिहार एसटीएफ ने 2 लाख के कुख्यात इनामी बदमाश को मार गिराया

Jun 6, 2024 - 20:08
Up News : यूपी और बिहार एसटीएफ ने 2 लाख के कुख्यात इनामी बदमाश को मार गिराया
File photo

Up News : लूटपाट, डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी वसूलने सहित विभिन्न मामलों में बिहार प्रदेश से 2 लाख रुपए के इनाम घोषित अपराधी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ और बिहार एसटीएफ ने एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत बीती रात को जनपद मुजफ्फरनगर में मार गिराया। इसके पास से दो पिस्टल, देसी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल आदि बरामद हुई है।

यूपी एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि बिहार के जनपद बेगूसराय आदि क्षेत्रों में हत्या, डकैती ,लूट, रंगदारी की कई वारदातों को अंजाम देने में वांछित 2 लाख रुपए के इनाम घोषित अपराधी निलेश कुमार और उसके साथियों के साथ यूपी और बिहार एसटीएफ की जनपद मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र में बीती रात को मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली बिहार एसटीएफ और यूपी एसटीएफ के दो जवानों को लगी। एसटीएफ द्वारा चलाई गई गोली निलेश कुमार को लगी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

Up News: 

 उन्होंने बताया कि बिहार एसटीएफ ने यूपी एसटीएफ को सूचना दी थी कि बिहार राज्य से 2 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित अपराधी निलेश कुमार पुत्र गोपाल राय उर्फ गोपाल सिंह निवासी जनपद बेगूसराय (बिहार) अपने गैंग के साथियों के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में छिपा हुआ है, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपने गैंग के साथ बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि यूपी एसटीएफ ने बिहार एसटीएफ के साथ मिलकर बदमाश की तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि बीती रात को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे उक्त गैंग के लोगों को एसटीएफ ने घेर लिया। ये एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे। जब इन्हें रुकने के लिए कहा गया तो इन लोगों ने एसटीएफ के ऊपर ताबड़तोड़ गोली चला दी। उनके द्वारा की गई फायरिंग में बिहार एसटीएफ के जवान सर्वेश कुमार तथा यूपी एसटीएफ के जवान रोहित घायल हो गए। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई की। एसटीएफ द्वारा चलाई गई गोली निलेश कुमार पुत्र गोपाल राय को लगी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौके से भागे बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया बदमाश वर्ष 2004 से आपराधिक वारदातें कर रहा था। इसने बिहार के जनपद बेगूसराय, फुलवरिया बिहार एवं झारखंड राज्य में हत्या, डकैती, लूट, रंगदारी जैसी कई वारदातें की थी। इसके खिलाफ 17 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।