Up News : हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़़, महिलाएं एवं बच्चों समेत कई की मौत, सीएम ने जताया दुःख, जांच के आदेश
UP News : उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां रतिभानपुर में भगवान शंकर के सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मचने के बाद कई लोगों की मौत की खबर है। रतीभानपुर में कई दिनों से भोले बाबा का सत्संग चल रहा था, सत्संग समाप्त होने के बाद भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान अब तक 70 से 80 लोगों की मौत सूचना मिली है। मृतकों के नामों एवं उनकी संख्या की सही जानकारी शासन एवं प्रशासन द्वारा अभी जारी नहीं की गई है।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के पास एटा रोड पर स्थित गांव फुलरई मुगलगढ़ी में सत्संग के बाद बड़ा हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि प्रवचन खत्म करने बाद बाबा के पैर छूने और आशीर्वाद लेने की वजह से भगदड़ मची। भगदड़ का मुख्य कारण यह भी था कि यहां कथा कहने आए कथावाचक भोले बाबा का काफिला निकल रहा था। इस दौरान सत्संग में शामिल श्रद्धालु भी अपने-अपने घर को जा रहे थे। बाबा के काफिले को निकालने के लिए भीड़ को रोका गया, इसी दौरान भगदड़ मच गई। मृतकों में हाथरस, एटा और आसपास के क्षेत्र के रहने वाले लोग बताएं जा रहे हैं। मृतकों में महिलाएं एवं बच्चों की सर्वाधिक संख्या बताई जा रही है।
हाथरस की दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताते हुए गहन जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर की जाएगी। वहीं हाथरस हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। एडीजी आगरा जोन के नेतृत्व में कमेटी इस बड़े हादसे की जांच करेगी। अलीगढ़ के कमिश्नर भी इसकी जांच करेंगे ।
प्रदेश सरकार के मंत्रियों व अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, "जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है। एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"
सत्संग के दौरान मची भगदड़
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को नारायण साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध भोले बाबा के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तो की भीड़ जुटी। कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन की परमिशन से ज्यादा भक्त सत्संग कार्यक्रम में पहुंचे। भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए एटा भेजा गया। घटना सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गांव फुलराई के पास की है।