Noida News : आईजीएल का कर्मचारी बनकर अज्ञात साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड कर्नल से 28 लाख 87 हजार रुपए ठगा
Noida News : नोएडा सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 28 में रहने वाले एक रिटायर्ड कर्नल को फोन करके अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनसे कहा कि वे आईजीएल गैस कंपनी से बोल रहे हैं। आरोपियों ने कहा कि आपका गैस का बिल जमा नहीं हुआ है। गैस का कनेक्शन कट जाएगा। आरोपियों ने झांसे में लेकर उनसे एक एपीके फाइल अपलोड करवाया, जैसे ही उन्होंने फाइल लोड किया, उन्होंने उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया तथा उनके बैंक से 28 लाख 87 हजार 142 रूपए निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Sector 20 Noida News : अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती शैव्या गोयल ने बताया कि बीती रात को सेक्टर 28 में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल गोपाल कनाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 7 नवंबर को उनके पास राहुल नामक एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को आईजीएल कंपनी का कर्मचारी बताया तथा कहा कि आपका आईजीएल का बिल जमा नहीं हुआ है। आप तुरंत बिल जमा कर दो, नहीं तो कनेक्शन कट जाएगा। पीड़ित के अनुसार वह बुजुर्ग व्यक्ति हैं, वह डर गए। उन्होंने उसकी बात पर विश्वास किया। उसने कहा कि आप ऑनलाइन बिल जमा कर दीजिए। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर एक एपीके फाइल अपलोड करवाया। जैसे ही उन्होंने फाइल अपलोड किया उसने उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया। मोबाइल फोन की सहायता से उनके बैंक की जानकारी हासिल कर, उनके खाते से विभिन्न बार में 28 लाख 87 हजार 142 रूपए निकाल लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार 10 नवंबर को उन्हें अपने साथ हुई साइबर ठगी का पता चला। उन्होंने बैंक में जाकर सूचना दी। अपर उपायुक्त ने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को घटना की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस से की है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना साइबर क्राइम पुलिस मामले की जांच कर रही है।

