Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक 17 वर्षीय छात्रा ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं एक अन्य घटना में 27 वर्षीय व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली 17 वर्षीय युवती कुमारी करिश्मा ने आज सुबह को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि छात्रा के परिजनों ने पढ़ाई को लेकर उसे डांट दिया था। इस बात से वह नाराज थी। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले रितेश कुमार झां 27 वर्ष ने बीती रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।