Noida News : स्कूल के कैशियर ने 84 लाख रुपए का किया गवन

Jul 25, 2024 - 10:23
Noida News :  स्कूल के कैशियर ने 84 लाख रुपए का किया गवन
google image

Noida News : थाना सेक्टर 126 में एक स्कूल के ट्रस्टी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके यहां काम करने वाला कैशियर छात्रों से फीस लेकर स्कूल के खाते में  जमा नही करवाया। आरोप है कि 84 लाख रुपये का गबन हुआ है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। 

Noida News :

थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में नवनीत काबरा ने आरोप लगाया है कि  वह सेक्टर-128 स्थित हैरिटेज स्कूल के ट्रस्टी हैं। आठ अप्रैल 2024 को संस्थान के छात्रों की फीस के संबंध में वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं। इसके बाद शिकायतकर्ता स्कूल की प्रधानाचार्या मंजू राजपूत को साथ लेकर अकाउंट विभाग में कार्यरत कैशियर किरणपाल सिंह रावत के पास पहुंचा और वित्तीय अनियमितताएं को लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि किरणपाल सिंह रावत ने छात्रों से फीस की जो नकद धनराशि प्राप्त की उसकी फर्जी रसीदें काट दीं और  84 लाख रुपये स्कूल के खाते में जमा कराने के बजाय अपने पास रख लिया। स्कूल प्रबंधन ने जब कैशियर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जो उसने 25 लाख रुपये का गबन करने की बात स्वीकार कर ली। शेष धनराशि के बारे में उसने कोई जानकारी नहीं दी। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कैशियर ने पूरे 84 लाख रुपये का गबन किया है। किरणपाल सिंह रावत 2021 से स्कूल में कैशियर के पद पर नियुक्त थे और उसका कार्य छात्रों से नकद व ऑनलाइन माध्यम से फीस प्राप्त करना और वित्तीय दस्तावेजों का लेखा जोखा रखना है। किरणपाल ने संस्थान के छात्रों की फीस के संबंध में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर गबन किया। घोटाला खुलने के बाद आरोपी संस्थान छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित का आरोप है कि उसने मामले की शिकायत पूर्व में भी स्थानीय पुलिस से की थी पर कोई सुनवाई नहीं हुई। अब पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मामले में कैशियर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।