Noida News : सेल्स मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Aug 22, 2024 - 07:15
Noida News : सेल्स मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Symbolic image

Noida News : थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के सेक्टर 134 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले एक सेल्स मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।

Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के सेक्टर 134 स्थित जेपी कॉस्मोस सोसाइटी में पुणेंद्र कुमार सिंह पुत्र कृष्ण शंकर सिंह उम्र 42 वर्ष रहते थे। बुधवार को वह अपने घर पर मूर्छित अवस्था में मिले। उनके परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए जेपी अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि वहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार वह गुरुग्राम स्थित एक नामी कंपनी में सेल्स मैनेजर के रूप में काम करते थे।

Noida News : 

सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत

थाना बादलपुर क्षेत्र के गांव धुममानिकपुर के पास हुए एक सड़क हादसे में एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को धूम मानिकपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए 50 वर्षीय अज्ञात पुरुष को टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।