Noida News : कूड़े के ढेर में लगी आग, तीन झुग्गियां जलकर हुई खाक
Noida News : छिजारसी कॉलोनी में खाली जगह में पड़े कूड़े के ढेर में रविवार शाम छह बजे के करीब आग लग गई। देखते ही देखते आसपास की तीन झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं। दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर करीब एक घंटे में काबू पा लिया गया। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
CFO Noida : सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रविवार शाम को कंट्रोल रूम पर सेक्टर-63 थानाक्षेत्र स्थित छिजारसी कॉलोनी में झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली। तुरंत दमकल की तीन गाड़ियों और 20 अग्निशमन कर्मियों को मौके पर भेजा गया। अग्निशमनकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाना शुरु किया गया। तीन झुग्गियां आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गई। आग का दायरा बढ़ने नहीं दिया गया, वरना कई अन्य झुग्गियां भी इसकी चपेट में आ जाती। इस दौरान स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जलती हुई कोई चीज कूड़े के ढेर में फेंकी,जिसकी वजह से आग लग गई। इस दौरान घटनास्थल पर लोग जमा हो गए। कुछ ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर साझा कर दिया। जिनकी झुग्गियां जली हैं, उनकी पूरी गृहस्थी का सामान भी राख हो गया है। सारा सामान झुग्गी में ही रखा हुआ था। आग लगते ही झुग्गियों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए और शोर मचाना शुरु किया।

