Noida News : डीएम ने टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, काल ड्राप की समस्या को सुधारने का दिया निर्देश

Noida News : जनपद गौतमबुद्व नगर में मोबाइल फोनों के काल ड्राप की समस्या का समाधान निकालने के मकसद से आज जिला मुख्यालय पर जिले में सक्रिय विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बैठक की।
Noida News :
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने जनपद में टेलीकॉम सुविधाएं बेहतर हो सके इसके लिए उन्होंनेे टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि जनपद में नेटवर्क को लेकर जिन स्थानों पर परेशानी आ रही है, सभी टेलीकॉम कंपनियां ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां पर नेटवर्क की समस्या का तत्काल समाधान करें। जिससे जनपद में टेलीकॉम सुविधाएं उपभोक्ताओं को मानकों के अनुरूप उचित ढंग से प्राप्त हो सके। इस पर टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों ने डीएम को आश्वस्त किया गया कि जनपद में टेलीकॉम सुविधाएं बेहतर करने के लिए आज जो आपके द्वारा मार्गदर्शन करते हुए नेटवर्क वीक जोन बताये गए हैं उस पर टेलीकॉम कंपनियों द्वारा काम करते हुए यथाशीघ्र टेलीकॉम सुविधा बेहतर की जाएंगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, बीएसएनल, जिओ, वोडाफोन, एयरटेल सहित अन्य टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।