Noida News : 18 दिन दर-दर भटकने के बाद थाने में दर्ज हुआ मोबाइल फोन लूट का मुकदमा

Aug 29, 2024 - 18:31
Aug 29, 2024 - 18:38
Noida News : 18 दिन दर-दर भटकने के बाद थाने में दर्ज हुआ मोबाइल फोन लूट का मुकदमा

Noida News : हाईटेक शहर नोएडा में अब भी पीड़ितों को अपने साथ हुए अपराध संबंधी मामलों को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। नोएडा में पीड़ित द्वारा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद थाना सेक्टर-20 में एक पत्रकार की मोबाइल फोन लूट का मामला दर्ज हुआ है।


जानकारी के अनुसार बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने बीते 10 अगस्त को एक पत्रकार का कीमती मोबाइल फोन उस समय लूट लिया जब वह अपने खबरिया चैनल के कार्यालय से निकलकर घर जा रहा थे। पीड़ित का आरोप है कि वह घटना के बाद मुकदमा दर्ज करवाने के लिए पुलिस के पास गया लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित के अनुसार पुलिस की आलाधिकारियों से बात करने के बाद इस घटना की रिपोर्ट दर्ज हुई है।

 थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि आशुतोष ओझा पुत्र आरके ओझा मूल निवासी जनपद आगरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-16ए फिल्म सिटी में स्थित एक न्यूज चैनल में पत्रकार हैं। पीड़ित के अनुसार 10 अगस्त की शाम को वह अपनी ड्यूटी समाप्त करके ऑफिस से घर के लिए निकला था। इसी दौरान उसका एक फोन आया। वह फोन पर बात कर रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर आए 2 अज्ञात बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित के अनुसार उसनेे काफी शोर मचाया लेकिन बदमाश मौके से भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को घटना की शिकायत थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 वहीं पीड़ित पत्रकार आशुतोष का कहना है कि वह घटना के तुरंत बाद सेक्टर-16ए स्थित फिल्म सिटी पुलिस चौकी पर रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए गया, लेकिन पुलिस वालों ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उनके अनुसार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने के बाद घटना के 18 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज हुई है। पीड़ित ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से मांग की है कि शिकायतों को नजरांदाज करने वाले लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।