Noida News : मानसिक तनाव में किशोरी समेत 5 लोगों ने की आत्महत्या

May 17, 2024 - 11:25
Noida News : मानसिक तनाव में किशोरी समेत 5 लोगों ने की आत्महत्या
symbolic Image


Noida News : जनपद के विभिन्न जगहों पर रहने वाले 5 लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया।

Noida News :


 पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के ड्रीम वैली सोसायटी में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ईशानी जैन पुत्र चक्रसेन जैन ने दसवीं फ्लोर से कूद कर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले ललित शर्मा पुत्र हरी बाबू निवासी ताजगंज आगरा ने अज्ञात कारण के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वह चिपियाना बुजुर्ग में रहते थे। उन्होंने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाली रेखा कुमारी ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि जनपद बुलंदशहर के रहने वाले सौरव पुत्र नाथूराम उम्र 22 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे उपचार के लिए गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाली पिंकी जायसवाल उम्र 36 वर्ष ने अपनी सोसाइटी के 24वें मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
........................................................