Noida News : नोएडा के लाडले शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा का 51वां जन्मदिन धूमधाम से मना

Noida News : नोएडा में शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा का 51वां जन्मदिन शहर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों व वृद्धोंजनों को सम्मान करने के साथ ही उपहार भेंट किए गए। निवेदा फाउंडेशन ने भी शहीद कैप्टन शशि कांत शर्मा की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया।
Noida News : 26 साल से लगातार हर साल की तरह, इस साल भी शहीद के परिवारजनों ने सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-37 जाकर पूजा अर्चना की। सेक्टर-31 स्थित निवेदा विद्या स्कूल के करीब 150 बच्चों ने पूजा व गायत्री मंत्र के बाद शहीद कैप्टन शशि कांत शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की। सभी बच्चों को बैडमिंटन, रैकेट, शाल व खाने के सील पैकेट बांटे गए। उसके उपरांत आनंद निकेतन वृद्ध आश्रम सेक्टर-55 में सभी सहवासियो द्वारा हवन व देश भक्ति गीत गाकर शहीद को याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान शशिकांत एनक्लेव सेक्टर-37 में बने शहीद के स्मृति स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित वएसओएस स्कूल के 200 बच्चों को खाना वा फल वितरित किया गया। इस मौक पर कई जगहों पर पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
Noida News : आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहीद के पिता फ्लाईट लेफ्टिनेंट जेपी शर्मा, माता सुदेश शर्मा, छोटे भाई डॉ नरेश शर्मा, पत्नी डॉ संगीता शर्मा, निवेदा फाउंडेशन से सिंधु रवि, वेनिश राय, डॉ. माथुर, मंजू राय, वीके शर्मा, प्रवीण चंदोला, राजेश रस्तोगी, जनरल शर्मा, जनरल नितिन कोहली, श्रीमती निकिता वा अन्य वार्ड के निवासियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।