Jewar News : होटल बंद होने के बाद मुर्गा बनाने की मांग, मना करने पर दबंगो ने की मारपीट

May 27, 2024 - 20:53
Jewar News : होटल बंद होने के बाद मुर्गा बनाने की मांग, मना करने पर दबंगो ने की मारपीट
Symbolic image

Jewar News : थाना जेवर में एक व्यक्ति ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि देर रात को उनके होटल पर आए चार बदमाशों ने उनके तथा उनके पड़ोसी दुकानदार के साथ मारपीट गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित के अनुसार आरोपी होटल बंद होने के बाद मुर्गा बनवाना चाह रहे थे। जब उन्होंने मना कर दिया तो उन्होंने मारपीट की।

Jewar News: 

 थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सतपाल निवासी गांव मेवला गोपालगढ़ थाना जेवर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेवला गोपालगढ़ मेंन रोड पर उनका ढाबा है। 26 मई की रात को वह अपना ढाबा बंद कर कर घर जा रहे थे, तभी शराफत, अफसर, जख्मी अल्लाह तथा एक अज्ञात व्यक्ति वहां पर आए। इन लोगों ने होटल बंद होने के बावजूद कहां कि मुर्गा बना दो। उन्होंने कहा कि देर रात हो गई है अब वह होटल बंद करके घर जा रहे हैं। इस बात से आक्रोशित आरोपियो ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार पड़ोस में ढाबा चलाने वाले बृजेश, उनका कारीगर कृष्णा आदि भी उन्हें बचाने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। दोनों को गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।