Greater Noida News: नहर में नहाते समय युवक डूबा, मौत
Greater Noida News : नहर में नहाते समय एक 28 वर्षीय व्यक्ति डूब गया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई है।थाना कासना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Greater Noida News:
थाना कासना के प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि फरीदाबाद के रहने वाले विष्णु पुत्र रमेश चंद ककौड़ में आकर गंग नहर में नहा रहे थे। नहाते समय वह डूब गए। उनके साथियों ने उन्हे नहर की पानी से बाहर निकाला तथा उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स से अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि वहां पर डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना कासना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।