Greater Noida News : सफाई कर्मचारी की हत्या करने वाला दर्जी गिरफ्तार

Nov 13, 2025 - 22:49
Greater Noida News : सफाई कर्मचारी की हत्या करने वाला दर्जी गिरफ्तार
सफाई कर्मचारी की हत्या करने वाला दर्जी गिरफ्तार

Greater Noida News : थाना सूरजपुर पुलिस ने 10 दिन पहले हुई सफाई कर्मचारी की हत्या के मामले का गुरुवार को खुलासा किया। पुलिस का दावा है कि एक दर्जी ने पत्नी को गाली देने से नाराज होकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी दर्जी को गिरफ्तार कर लिया है।

DCP Central Noida : डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में तीन नवंबर को पाली रोड पर झाड़ियों में अज्ञात युवक का शव मिला था। पुलिस की जांच के बाद शव की पहचान श्योराजपुर गांव के रहने वाले अंकित के रूप में हुई थी। इसके बाद हत्या का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया।

Police Station Surajpur Greater Noida News : सूरजपुर पुलिस और सीआरटी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी ओमपाल निवासी पोखरपुर, डिबाई, बुलंदशहर को आज गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ओमपाल दादरी रेलवे स्टेशन के समीप संतोष नगर कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। वह रेलवे स्टेशन के समीप कॉम्प्लेक्स में दर्जी की दुकान चलाता है। इसी परिसर में अंकित साफ सफाई का काम करता था। डीसीपी के मुताबिक अंकित तीन नवंबर को शराब के नशे में था और उसकी जेब से सात हजार रुपये कहीं गिर गए थे। अंकित को शक हुआ कि उसके रुपये दर्जी ओमपाल ने निकाले हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। ओमपाल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जब वह शाम को घर जा रहा था तो अंकित फिर से उसके पीछे आ गया और रुपये को लेकर झगड़ा करने लगा। अंकित ने ओमपाल के साथ गाली-गलौज की और उसकी पत्नी को भी गाली दे दी। यह बात ओमपाल को नागवार गुजरी और उसने अपनी जेब में रखी कैंची से अंकित के गले पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया। 

पुलिस ने आरोपी ओमपाल को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कैंची और मृतक की एक चप्पल बरामद की है। उन्होने बताया कि ओमपाल हत्या करने के बाद सीधे अपने घर गया। इसके बाद उसे लगा की अंकित कहीं जिंदा तो नहीं रह गया। इसके बाद वह फिर से रात के समय में उस स्थान पर पहुंचा, जहां उसने हत्या करने के बाद अंकित का शव को फेंका था। आरोपी ओमपाल ने अंकित के शव को हिला कर देखा। उसके मरने की पुष्टि होने के बाद वह वापस घर गया।