Greater Noida News : थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में आज सुबह को एक दूध कारोबारी की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि मंगलवार की देर रात को रंजीत पुत्र कंचन सिंह निवासी ग्राम चिटैहरा थाना दादरी जो की दूध का व्यवसाय करते थे, अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गाजियाबाद से दूध की सप्लाई करके वापस चिटैहरा गांव लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि टेलीफोन एक्सचेंज जीटी रोड के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। अत्यंत गंभीर हालत में रंजीत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है
साइकिल सवार व्यक्ति सड़क पर गिरा, मौत
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर के महर्षी आश्रम के पास आज सुबह को एक साइकिल सवार चलती हुई साइकिल से नीचे गिर गए। अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा की जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नारायण कुमार पुत्र विश्वनाथ ठाकुर आज सुबह को साइकिल पर सवार होकर महर्षी आश्रम के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। उन्हें इस घटना में गंभीर चोट लगी। अत्यंत गंभीर हालत में उनको उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।