Greater Noida News : थाना बिसरख में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि पूजा शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 जुलाई की देर रात को वह इको विलेज वन स्थित अपनी सोसाइटी में बाहर से वापस लौट रही थी, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
मंदिर का दान पत्र चोरी
थाना बिसरख क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज -वन में स्थित एक मंदिर के दान पात्र को चोरों ने चोरी कर लिया है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि श्रुति मेहता ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सुपरटेक इको विलेज वन में रहती है। पीड़िता के अनुसार सोसाइटी के डी टावर के पास शिव मंदिर है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने शिव मंदिर का दान पात्र चोरी कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला की चोरी को प्रियांशी पुत्र फूल सिंह ने किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद सोसाइटी में रहने वाले लोगों में भारी रोष है।