Ghaziabad News : ट्यूबवेल पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Ghaziabad News : थाना मोदीनगर क्षेत्र के दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गांव काजमपुर गेट के पास स्थित एक ट्यूबवेल पर एक युवक का शव बृहस्पतिवार को पड़ा हुआ मिला है। मृतक के सिर पर चोट के निशान होने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
Police Station Modinagar Ghaziabad News : मोदीनगर थाना प्रभारी के अनुसार, गुरुवार को सूचना मिली थी कि दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव काजमपुर गेट के पास स्थित ट्यूबवेल पर एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर जांच की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक के शरीर चोट के निशान हैं। लोगों ने युवक की हत्या कर शव को यहां पर फेंके जाने की आंशका जताई है।
मामले में एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।