Noida News : दो लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप 

Nov 20, 2024 - 09:51
Noida News : दो लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप 
Google Image
Noida News : थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाली एक युवती द्वारा  अगस्त माह में आत्महत्या करने के मामले में उसके पिता ने दो लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज का पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया की बीती रात को शिवराम पुत्र मलखान ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कि अजय ठाकुर पुत्र कल्लू ठाकुर जिसकी उम्र करीब 26 वर्ष है, उसके पैतृक गांव का रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार अजय भी बरौला गांव में रहता है। उसकी 22 वर्षीय बेटी को रोशनी नामक युवती ने ब्लैकमेल करके अजय ठाकुर से जबरदस्ती दोस्ती करवाई। अजय ने उसकी बेटी को ब्लैकमेल किया और उसके साथ नाजायज संबंध बनाया। वह मोबाइल फोन पर उसकी बेटी से अश्लील बातें करता था, उसकी बेटी का पीछा करता था, इस वजह से उसकी बेटी मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। पीड़ित के अनुसार अजय ठाकुर ने ऐसा हालत बना दिया कि उसकी बेटी की कही  पर शादी नहीं हो रही थी। जहां भी विवाह के लिए रिश्ता तय करता था, अजय ठाकुर  उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भेज देता था, जिसकी वजह से उसकी शादी टूट जाती थी। उन्होंने बताया कि उसकी बेटी इतनी परेशान रहने लगी कि उसने 28 अगस्त वर्ष 2024 को बरौला गांव स्थित अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी ने एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें उसने अजय ठाकुर और रोशनी पर आरोप लगाया कि उनके उत्पीड़न के चलते उसने आत्महत्या की है। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसे धमकी दी है कि अगर तुमने पुलिस से शिकायत की तो तुम्हें जान से मार देंगे। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।