Noida News : मोदी गारंटी से 5 लाख का मुफ्त इलाज संभव: गोपाल कृष्ण अग्रवाल

सेक्टर-12 स्थित सूर्या संस्थान परिसर में स्वर्गीय आशा रानी वोहरा की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

Dec 23, 2023 - 16:54
Noida News : मोदी गारंटी से 5 लाख का मुफ्त इलाज संभव: गोपाल कृष्ण अग्रवाल
सूर्या संस्थान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


Noida News : सेक्टर-12 स्थित सूर्या संस्थान परिसर में स्वर्गीय आशा रानी वोहरा की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने किया।
डॉ जीसी वैष्णव के सौजन्य से आयोजित शिविर में ब्लड प्रेशर,शुगर एवं हड्डियों की जांच सहित तमाम स्वास्थ्य संबंधी चीजों की जांच हुई। जिसमे सैकड़ों लोगों ने जांच करवाई। 

Noida News :

सूर्या संस्थान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

इस अवसर पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा आज के समय में ऐसी कोई भी बीमारी नहीं है, जिसका इलाज संभव न हो। इसलिए बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि उसके उपचार पर विचार करने की जरूरत है। आज आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से पांच लाख का सालाना मुफ्त इलाज संभव हो पाया है जो कि मोदी गारंटी की वजह से संभव हो सका है।

 इस अवसर पर उपाध्यक्ष डा. राम शरण गौड़, न्यास मंत्री देवेन्द्र कुमार मिततल, डीके मित्तल, ब्रिगेडियर आरके शर्मा, डॉक्टर संजय, युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह, आदित्या सिसोदिया, दुर्गा प्रसाद दूबे, तुषार गोयल सहित अन्य उपस्थित रहे।