Noida News : ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश,चार गिरफ्तार
Noida News : ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए सेक्टर 63 थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से कुछ लोग फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्जी दस्तावेज आदि बरामद किया है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर सेक्टर 63 में चल रहे एक अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि यहां से ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर देश विदेश के विभिन्न जगहों पर रहने वाले लोगों को आरोपी अपने जाल में फंसाते थे, तथा उनसे लाखों रुपए की ठगी कर लेते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पुरुषोत्तम, दीपक, राम बालक राय, अमर सिंह बौद्ध आदि हैं। उन्होंने बताया कि इनके कुछ साथी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 33 लैपटॉप, 23 कीपैड, 6 मोबाइल फोन, प्रिंटर, क्यूआर कोड की 3 मशीन, ई-स्टांप, आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग विभिन्न कंपनियों से संपर्क करके उन्हें ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाते थे, तथा उनसे ठगी करते थे। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया है कि यह लोग सेबी में अपना रजिस्ट्रेशन होने का दावा करते थे; वह भी फर्जी है। उन्होंने बताया कि कुछ पीड़ितों ने इनके खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। उसी के आधार पर यह कार्रवाई हुई है।