Noida News : नोएडा राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में अव्वल आने वाले पतंगबाजों को सीईओ ने दिए पुरस्कार

Nov 8, 2024 - 15:21
Noida News : नोएडा राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में अव्वल आने वाले पतंगबाजों को सीईओ ने दिए पुरस्कार

 Noida News : तीन दिवसीय नोएडा राष्ट्रीय पतंग महोत्सव-2024 का आज भव्य समारोह में समापन हुआ। काइट फैडरेशन ऑफ इंडिया और थलुरुया हॉस्पिटैलिटी के साथ साझेदारी में नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस महोत्सव में पांच रोमांचक पतंग प्रतियोगिताएं हुई। जिनमें भारतीय पारंपरिक ट्रेन पतंग, रिंग पतंग, खेल पतंग, पायलट पतंग तथा बच्चों की पतंगबाजी शामिल रही। इन प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

सेक्टर-33ए स्थित हेलीपैड पार्क में आयोजित तीन दिवसीय नोएडा राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2024 के दौरान नोएडा का आसमान रंगों और उत्साह से भर गया था। शुक्रवार को इस महोत्सव का समापन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम, एसीओ संजय खत्री सहित अन्य मौजूद रहें। 

इस कार्यक्रम में एक हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिनमें स्फीयर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने पतंग उड़ाने के अपने कौशल का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली पांच टीमों को सीईओ डा. लोकेश एम नेे पुरस्कार वितरित किए।
नोएडा राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में ओडिशा, केरल व लक्षद्वीप, राजस्थान, गुजरात तथा कर्नाटक राज्य की टीम ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान नोएडा सीईओ ने कहा कि नोएडा राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2024 कला, संस्कृति और कौशल का एक रंगारंग उत्सव था, जिसमें देश भर से पतंग के शौकीन और कलाकार एक साथ आए। इस कार्यक्रम ने पतंग उड़ाने की कला को खूबसूरती से उजागर किया और प्रतिभागियों के बीच एकता और रचनात्मकता की भावना को बढ़ावा दिया। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह के अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।