Noida News : खाड़ी देशों में नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
Noida News : फर्जी ट्रैवल कंपनी बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से संपर्क कर उन्हें विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के दो लोगों को थाना सेक्टर 49 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। आरोपी देश के विभिन्न जगहों पर रहने वाले बेरोजगार युवक-युवतियों को विदेश में उच्च स्तर पर नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाते थे। ये लोग अब तक सैकड़ो लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 104 पासपोर्ट, एक लैपटॉप, 6 मोबाइल, 4 फर्जी मोहरें, 31 वीजा कूटरचित, 36 फर्जी कम्पनी के वर्किंग कान्ट्रैक्ट व आई-20 कार बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर-49 में कुछ युवकों ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके साथ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक ट्रैवल कंपनी द्वारा ठगी की गई। उन्होंने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल कर रही थाना पुलिस ने आज लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से फर्जी ट्रैवल कंपनी बनाकर लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त इशाक युनूस उर्फ रोबिन उर्फ जितेन्द्र पुत्र युनूस उस्मान तथा रोहित ओबराय पुत्र दिलबाग ओबराय को पीएनबी बैक के पास होशियारपुर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी होशियारपुर गांव में एक ऑफिस चला रहे थे।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 104 पासपोर्ट, 1 लैपटॉप, 6 मोबाइल, 4 फर्जी मोहरें, 31 वीजा कूटरचित, 36 फर्जी कम्पनी के वर्किंग कान्ट्रैक्ट व आई-20 कार बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त इशाक युनूस उर्फ रोबिन उर्फ जितेन्द्र इस गैंग का सरगना है। उसके द्वारा इस काम को पिछले 6 वर्षों से अंजाम दिया जा रहा है। यह गैंग बेरोजगार को जाकर अपने जाल में फंसता है कि उनकी नौकरी विदेश में जार्डन, साउदी अरब, कतर आदि खाड़ी देशों में लगवायी जायेगी। इस काम के प्रति लड़के से 80-90 हजार रूपये लेते है। कोई कागज कम पाये जाने पर रेट बढ़ाकर उनसे और पैसें की डिमान्ड की जाती है।
डीसीपी ने बताया कि इस गैंग के द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर अपनी फर्जी फर्म का प्रचार-प्रसार किया जाता है। विदेश में नौकरी का विज्ञापन देखकर जब कोई बेरोजगार युवक इनसे संपर्क करता है, तो उसका बताया जाता है कि अगर वह और लड़कों को लेकर आता है तो उसको विदेश भेजने की रकम कम कर दी जाएगी। इसके बाद उक्त बेरोजगार लड़को को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके फर्जी वीजा व कंपनी कान्ट्रैक्ट दिखाकर उनसे पैसे ऐठते है, उन्हे कहीं भी नौकरी नहीं दिलवायी जाती है। मौका पाकर पैसे इकट्ठा होते ही ये आफिस बंद करके भाग जाते हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्त इससे पूर्व दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में इस तरह की कई घटना को अंजाम दे चुके हैं। इस गिरोह के द्वारा अब तक करोड़ों रुपए की ठगी की जा चुकी है।