Noida News : नाले में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

Apr 26, 2024 - 09:24
Noida News :  नाले में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
Symbolic image

Noida News : थाना फेस -1 क्षेत्र के सेक्टर 8 स्थित टोयोटा शोरूम के पास नाले में एक महिला का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। लोगों में चर्चा है कि महिला की हत्या कर शव को फेंका गया है।

Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस -वन क्षेत्र के सेक्टर 8 स्थित टोयोटा शोरूम के पास आज सुबह को नाले में एक अज्ञात महिला का शव पुलिस को मिला है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और आसपास के लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।