Noida News : हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी से लूटी सोने की चेन

Aug 13, 2024 - 10:29
Noida News : हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी से लूटी सोने की चेन
Symbolic Image
Noida News :  बिल्डिंग मटेरियल का काम करने वाले एक व्यापारी से अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर सोने की चेन लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि गौरव सोलंकी पुत्र गजेंद्र सिंह सोलंकी निवासी सेक्टर 37 ग्रेटर नोएडा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 12 अगस्त को वह अपने दोस्त की कार में सवार होकर मिगशन सोसाइटी से गौर अतुल्यम जा रहे थे। पीड़ित के अनुसार गौर अतुल्य सोसाइटीज के पास उनके दोस्त नवीन चौधरी ने कार रूकवाई तथा दोनों लघुशंका करने चले गए। जैसे ही वे लोग कार में बैठने के लिए वापस आए तभी बाइक पर सवार होकर आए  हथियार बंद बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट लिया। पीड़ित के अनुसार बदमाशों का उन्होंने पीछा किया लेकिन वह मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित गौरव सोलंकी ने बताया कि उनका अपने पिता के साथ बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करने का कारोबार है।