Noida News : यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क का संयुक्त सचिव ने किया औचक निरीक्षण

Oct 9, 2024 - 19:42
Noida News :  यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क का संयुक्त सचिव ने किया औचक निरीक्षण

Noida News : यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क दो चरणों में विकसित किया जाएगा। पहले चरण में 110 एकड़ में पार्क विकसित किया जा रहा है। बुधवार को निर्माणाधीन मेडीकल डिवाईस पार्क का भारत सरकार के फार्मा विभाग के संयुक्त सचिव आरपी सिंह ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ के साथ औचक निरीक्षण किया।


यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में निर्माणाधीन मेडीकल डिवाईस पार्क भारत सरकार के सहयोग से विकसित की जा रही है। आज संयुक्त सचिव आरपी सिंह ने सामान्य वैज्ञानिक सुविधा (सीएसएफ) के निर्माण प्रगति का स्थलीय निरीक्षण यमुना प्राधिकरण की टीम के साथ किया गया। इस दौरान यीडा सीईओ डा. अरूणवीर सिंह ने संयुक्त सचिव को सभी निर्माणाधीन सीएसएफ की बिल्डिंगों का दौरा करवाया गया। सर्वप्रथम उन्होंने एमडीपी के अन्तर्गत सीएसएफ बिल्डिंग 8 और 9 का दौरा किया गया। इन बिल्डिंगों में निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यहां पर अब फिनिशिंग किया जा रहा है। प्राधिकरण की सीएसएफ 3 बिल्डिंग में आरसीसी का कार्य चल रहा है।


इस दौरान संयुक्त सचिव आरपी सिंह ने प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए भारत सरकार से हर संभव सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान यीडा सीईओ डा. अरूणवीर सिंह के साथ एसीईओ श्रुति, एसीईओ कपिल सिंह, ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया, ओएसडी शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


बता दें कि 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क दो चरणों में विकसित किया जाएगा। पहले चरण में 110 एकड़ में पार्क विकसित होगा। इसमें 136 भूखंड हैं। इस योजना में 3800 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसमें प्रत्यक्ष रूप से 15 हजार व अप्रत्यक्ष रूप से 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। पार्क में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित सर्जिकल, रेडियोथैरेपी व किडनी संबंधी इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बनेंगे।