Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा दिल्ली- हावड़ा और दिल्ली- मथुरा रेलवे ट्रैक

May 23, 2024 - 11:21
Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा दिल्ली- हावड़ा और दिल्ली- मथुरा रेलवे ट्रैक
Symbolic image

Greater Noida News : नोएडा एयरपोर्ट को नई दिल्ली-हावड़ा और नई दिल्ली-मथुरा रेलवे लाइन से जोड़ने वाला प्रस्तावित ट्रैक एनसीआर के 58 गांवों से गुजरेगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए 45 जगहों पर रेलवे की लाइन को सड़क के ऊपर से निकाला जाएगा। इस पूरी कवायद में 2400 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। इसी के साथ ही जेवर के पास फ्रेट टर्मिनल को भी तैयार करने की योजना पर काम चल रहा है। 61 किमी रेल लाइन को यमुना एक्सप्रेसवे सहित अहम सड़कों से क्रॉस किया जाएगा, लेकिन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे इस ट्रैक को दूर ही रखा जाएगा।

रेल मंत्रालय के डीपीआर के अनुसार, रुंधी से चोला के बीच प्रस्तावित रेल लाइन को दादरी के पास मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब से भी जोड़ा जाएगा। मुंबई और चेन्नई से आकर कोलकाता की ओर से जाने वाली ज्यादातर तेज रफ्तार वाली ट्रेनों को इस ट्रैक से गुजारा जाएगा। यही कारण है कि इस ट्रैक को वंदे भारत सरीखी सेमी हाईस्पीड ट्रेनों के लिए ही तैयार किया जाएगा।

रुंधी से चोला के बीच रेल लाइन के लिए रेल मंत्रालय ने प्राथमिक सर्वे पूरा कर लिया है। इसमें नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली कंपनी की सहमति के बाद इस परियोजना पर काम शुरू होगा। इसमें 45 ऐसी जगह चिह्नित हैं, जहां रेल लाइन पहले से मौजूद सड़क को क्रॉस करेगी। इसके अलावा रुंधी की ओर से दो और चोला की ओर से तीन रेल ओवर ब्रिज का भी निर्माण प्रस्तावित है।

Greater Noida News : 

डीपीआर के अनुसार, रुंधी और चोला के बीच प्रस्तावित पांच स्टेशन में सबसे छोटा बीघेपुर में होगा। यह महज 300 मीटर का होगा। सबसे लंबा स्टेशन जेवर खादर और जहांगीरपुर में बनेगा। इनकी लंबाई 900 मीटर होगी। चारघाट में 600 और जेवर एयरपोर्ट के स्टेशन की लंबाई 500 मीटर की होग

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि डीपीआर के अनुसार नए रेल लाइन पर 2400 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। पूरी तरह से सहमति के बाद अंतिम कार्ययोजना बनाई जाएगी। फिलहाल, प्राथमिक सर्वे रिपोर्ट तैयार

 है।