Greater Noida News : तालाब में डूबने से अज्ञात व्यक्ति की मौत
Greater Noida News : थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र में स्थित एक तालाब में डूबने से 32 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Greater Noida News :
थाना ईकोटेक-तीन के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में स्थित एक तालाब में एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में अग्रिम कार्रवाई करेगी। थाना प्रभारी ने बताया कि भुवनेश यादव पुत्र प्रकाश उम्र 22 वर्ष की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव कपास मातम करवा रही है।