Noida News : मेट्रो रेल से यात्रा करने वाले लोगों के मोबाइल फोन चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार
Noida News : मेट्रो रेल में यात्रा करने वाले लोगों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने चोरी के पांच मोबाइल फोन बरामद किया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर आज थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास से तैयब पुत्र नसीमुद्दीन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से पांच मोबाइल फोन मिला है। उन्होंने बताया कि यह लोनी जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह दिन में सब्जी की ठेली लगता है ,तथा सुबह और शाम के समय मेट्रो स्टेशन में यात्रा करने वाले लोगों की जेब से मोबाइल फोन चोरी करता है। उन्होंने बताया कि इसने मोबाइल फोन चोरी करने की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।