Greater Noida News : टायर बनाने वाली कंपनी में लगी भयंकर आग, दमकल विभाग की 20 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

Greater Noida News : थाना सुरजपुर क्षेत्र में स्थित एक टायर बनाने की कंपनी में शुक्रवार की देर रात को भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 20 गाड़ियां आग बुझाने में लगी है। अभी तक आग पर पूर्ण रूप से काबू नहीं पाया जा सका है।
Greater Noida News : मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौक ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एमआरएल टायर की फैक्ट्री में रात 10:30 बजे के करीब अज्ञात कारण से आग लग गई। यह फैक्ट्री साइड बी औद्योगिक क्षेत्र में है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची। सीएफओ ने बताया कि देर रात से आज सुबह तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी है। उन्होंने बताया कि रबर और केमिकल होने की वजह से आग रह-रहकर भड़क जाती है। उन्होंने बताया कि आग पर 80 प्रतिशत काबू पाया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जन- हानि नहीं हुई है। सीएफओ ने बताया कि आसपास की कंपनियों में आग को फैलने से रोका गया है।